'द ब्रिज ऑफ कंपैशन’

  • 10 Mar 2021

ऋषिगंगा नदी पर जोशीमठ-मलारी रोड पर रैणी गांव में सीमा सड़क संगठन (बीआरओ) द्वारा निर्मित 200 फीट का बेली पुल (Bailey Bridge) 3 मार्च, 2021 को जनता के लिए खोल दिया गया है।

  • बीआरओ ने 7 फरवरी, 2021 को अचानक आई बाढ़ के कारण कट गए उत्तराखंड के चमोली जिले के 13 सीमावर्ती गांवों में 26 दिन के रिकॉर्ड समय में कनेक्टिविटी बहाल कर दी।
  • बीआरओ के ‘प्रोजेक्ट शिवालिक’ के ‘21 बॉर्डर रोड टास्क फोर्स’ (बीआरटीएफ) ने इस पुल का निर्माण किया।
  • बीआरओ ने रैणी (ऋषिगंगा) पावर प्लांट और एनटीपीसी पावर प्लांट के कर्म योगियों को श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए पुल को 'द ब्रिज ऑफ कंपैशन’ या करुणा का पुल (The Bridge of Compassion) नाम दिया है।