दस्तलिक II

  • 13 Mar 2021

भारत-उज्बेकिस्तान संयुक्त सैन्य प्रशिक्षण अभ्यास ‘दस्तलिक II’ (DUSTLIK II) 10 मार्च, 2021 को उत्तराखंड के विदेशी प्रशिक्षण केंद्र, चौबटिया, रानीखेत में शुरू हो गया। यह अभ्यास 19 मार्च, 2021 तक चलेगाI

उद्देश्य: संयुक्त राष्ट्र संघ के नियमों के अंतर्गत पर्वतीय/ग्रामीण/शहरी क्षेत्रों में आतंकवाद विरोधी अभियान चलाने के क्षेत्र में अपने-अपने कौशल और अनुभव साझा करना।

  • यह दोनों देशों की सेनाओं की वार्षिक द्विपक्षीय संयुक्त सैन्य अभ्यास प्रक्रिया का दूसरा संस्करण हैI अभ्यास का पहला संस्करण नवंबर 2019 में उज्बेकिस्तान में आयोजित किया गया था।
  • सेना की ‘13 कुमाऊं रेजिमेंट’, जिसे चीन के साथ 1962 के युद्ध में अपनी वीरतापूर्ण कार्रवाई के लिए 'रेजांग ला बटालियन' (Rezang La battalion) भी कहा जाता है, को कंपनी स्तर के आतंकवाद विरोधी अभियान के लिए भारतीय पक्ष से नामित किया गया है।