सीएसआईआर फूलों की खेती अभियान

  • 15 Mar 2021

मार्च 2021 में ‘सीएसआईआर फूलों की खेती अभियान’ (CSIR Floriculture Mission) को भारत के 21 राज्यों और केंद्र-शासित प्रदेशों में लागू करने की मंजूरी दी गई है।

महत्वपूर्ण तथ्य: इसके लिए सीएसआईआर के संस्थानों में उपलब्ध जानकारियों का उपयोग किया जाएगा और इसके जरिए देश के किसानों और उद्योगों को निर्यात की जरुरतों को पूरा करने में मदद दी जाएगी।

  • यह अभियान भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद निदेशक, बागवानी; खादी और ग्रामोद्योग आयोग; कृषि और प्रसंस्कृत खाद्य उत्पाद निर्यात विकास प्राधिकरण; ट्राइफेड; खुशबू और स्वाद विकास केंद्र कन्नौज; सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम मंत्रालय (एमएसएमई) और विश्वविद्यालयों के सहयोग से कार्यान्वित किया जा रहा है।
  • भारत में विविध कृषि-जलवायु, विभिन्न तरह की मृदा और समृद्ध पादप विविधता के बावजूद वैश्विक फूलों की खेती का केवल 0.6% हिस्सा ही है। विभिन्न देशों से हर साल कम से कम 1200 मिलियन डॉलर के पुष्प उत्पाद आयात किए जा रहे हैं।
  • अभियान के तहत मधुमक्खी पालन के लिए वाणिज्यिक फूलों की खेती, मौसमी / सालभर होने वाले फूलों की खेती, जंगली फूलों की फसलों पर ध्यान दिया जाएगा।
  • भारतीय फूलों की खेती का बाजार 2018 में 15700 करोड़ रुपये का था। 2019-24 के दौरान इसके 47200 करोड़ रुपये तक का हो जाने का अनुमान है।