आईसीएआर को मिला एफएओ का 'किंग भूमिबोल विश्व मृदा दिवस- 2020' पुरस्कार

  • 15 Mar 2021

4 मार्च, 2021 को थाईलैंड में भारत की राजदूत सुचित्रा दुरई ने भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद (आईसीएआर) की तरफ से खाद्य एवं कृषि संगठन (एफएओ) का प्रतिष्ठित 'किंग भूमिबोल विश्व मृदा दिवस- 2020 पुरस्कार' (King Bhumibol World Soil Day - 2020 Award) ग्रहण किया।

  • एफएओ, रोम ने विश्व मृदा दिवस- 2020 की पूर्व संध्या पर 2019 के दौरान ‘मृदा क्षरण रोको, हमारा भविष्य बचाओ’ विषय पर ‘मृदा स्वास्थ्य जागरूकता’ में योगदान के लिए आईसीएआर को अंतरराष्ट्रीय सम्मान देने का ऐलान किया था।
  • आईसीएआर- मृदा विज्ञान संस्थान, भोपाल, मध्य प्रदेश ने विश्व मृदा दिवस 2019 के आयोजन के तहत 'मृदा- हमारी धरती माँ' के संरक्षण के लिए व्यापक जागरूकता अभियान का आयोजन किया था।
  • 2018 में शुरू किया गया, किंग भूमिबोल विश्व मृदा दिवस पुरस्कार उन व्यक्तियों या संस्थानों को प्रदान किया जाता है, जो सफल और प्रभावशाली विश्व मृदा दिवस समारोह का आयोजन करके मृदा के बारे में जागरूकता बढ़ाते हैं।
  • यह पुरस्कार थाईलैंड के साम्राज्य द्वारा प्रायोजित है, थाईलैंड के राजा भूमिबोल अदुल्यादेज के सतत मृदा प्रबंधन के महत्व और खाद्य सुरक्षा तथा गरीबी उन्मूलन के लिए जागरूकता बढ़ाने के लिए की गई उनकी आजीवन प्रतिबद्धता के कारण पुरस्कार उनके नाम पर रखा गया है।
  • विश्व मृदा दिवस 5 दिसंबर को मनाया जाता है।