अमेरिकी भारतीय आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पहल

  • 19 Mar 2021

( 17 March, 2021, , www.pib.gov.in )


17 मार्च, 2021 को ‘भारतीय-अमेरिकी विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी फोरम’ (Indo-U.S. Science and Technology Forum- IUSSTF) द्वारा ‘अमेरिकी भारतीय आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पहल’(US India Artificial Intelligence (USIAI) Initiative) लॉन्च की गई।

उद्देश्य: विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में भारत-अमेरिका के पुराने संबंधों को विभिन्न क्षेत्रों में विशेष रूप से आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस में आगे बढ़ाना।

महत्वपूर्ण तथ्य: कृत्रिम बुद्धिमता (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस) में अनुसंधान और तकनीक को बहुविषयक साइबर-फिजिकल प्रणालियों के राष्ट्रीय मिशन के तहत स्थापित 25 तकनीकी केन्द्रों (technology hubs) के जरिए देश में प्रोत्साहित और लागू किया जा रहा है।

  • USIAI पहल अवसरों, चुनौतियों और द्विपक्षीय आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के अनुसंधान एंव विकास के लिए बाधाओं पर विचार विमर्श करने, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस नवाचार को सक्षम करने, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस कार्यबल विकसित करने के लिए विचारों को साझा करने हेतु एक मंच के रूप में काम करेगा।
  • यह पहल पारस्परिक गतिविधियों से लाभ प्राप्त करने वाले नए अनुसंधान और विकास क्षेत्रों तथा अवसरों को पहचानने, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के उभरते परिदृश्य पर चर्चा करने का अवसर प्रदान करेगी।
  • IUSSTF एक द्विदेशीय संगठन है, जिसका वित्त पोषण भारत सरकार के विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग और अमेरिकी राज्य विभाग (U.S. Department of States) द्वारा किया जाता है।