पानी की कमी पर यूनिसेफ रिपोर्ट

  • 19 Mar 2021

यूनीसेफ द्वारा 18 मार्च, 2021 को जारी एक नई रिपोर्ट के अनुसार, दुनिया भर में 450 मिलियन से अधिक या पांच बच्चों में से एक, पानी की अत्यंत कमी वाले क्षेत्रों में निवास करते हैं।

महत्वपूर्ण तथ्य: पूर्वी और दक्षिणी अफ्रीका में ऐसे क्षेत्रों में रहने वाले बच्चों का अनुपात सबसे अधिक था। आधे से अधिक बच्चों (58%) को हर दिन पर्याप्त पानी तक पहुँच में कठिनाई होती है।

  • अन्य प्रभावित क्षेत्र पश्चिम और मध्य अफ्रीका (31%), दक्षिण एशिया (25%) और पश्चिम एशिया (23%) थे।
  • अफगानिस्तान, बुर्किना फासो, इथियोपिया, हैती, केन्या, नाइजर, नाइजीरिया, पाकिस्तान, पापुआ न्यू गिनी, सूडान, तंजानिया और यमन वास्तव में पानी की दृष्टि से सर्वाधिक असुरक्षित थे।
  • रिपोर्ट के अनुसार दुरूपयोग, खराब प्रबंधन, भूजल के अति-निष्कर्षण और मीठे पानी की आपूर्ति के दूषित होने से पानी की कमी में इजाफा हुआ है।
  • तेजी से जनसंख्या वृद्धि, शहरीकरण, जलवायु परिवर्तन और चरम मौसमीय घटनाओं ने पानी की कमी को और बढ़ाया है और सुरक्षित पानी की उपलब्ध मात्रा को कम किया है।
  • नई रिपोर्ट यूनिसेफ की 'सभी के लिए जल सुरक्षा' पहल का एक हिस्सा है, जो उन क्षेत्रों की पहचान करती है, जहां पानी की खराब गुणवत्ता के साथ ही पानी की कमी का जोखिम होता है। इस पहल का उद्देश्य संसाधनों, साझेदारी, नवाचार और वैश्विक प्रतिक्रिया के माध्यम से पानी की कमी वाले हॉट-स्पॉट की पहचान करना है।