निर्यात के आधार पर जिलों की रैंकिंग

  • 29 Mar 2021

22 मार्च, 2021 को वाणिज्य मंत्रालय के अनुसार विदेश व्यापार महानिदेशालय (DGFT) विभिन्न जिलों के ‘वार्षिक निर्यात रैंकिंग सूचकांक’ (Annual Export Ranking Index) को तैयार करने के लिए राज्यों और केंद्र-शासित प्रदेशों की सहायता करेगा।

उद्देश्य: प्रत्येक राज्य में एक संस्थागत ढांचा तैयार करना, प्रत्येक जिले तक पहुंचना और हर जिले का मूल्यांकन उसकी मौजूदा निर्यात गतिविधियों, उन गतिविधियों को बढ़ाने की क्षमता और उन गतिविधियों को आगे ले जाने के लिए समयबद्ध कार्ययोजना बनाने के आधार पर करना।

महत्वपूर्ण तथ्य: यह सूचकांक निर्यात प्रतिस्पर्धा पर प्रत्येक जिले की रैंकिंग करेगा।

  • सरकार ने 725 जिलों में निर्यात क्षमता वाले उत्पादों और सेवाओं की पहचान करने के बाद देश में 451 जिलों के लिए एक जिलेवार निर्यात प्रोत्साहन योजना का मसौदा तैयार किया है।
  • प्रारंभिक चरण में, प्रत्येक जिले में निर्यात क्षमता वाले उत्पादों और सेवाओं की पहचान की गई है और राज्य और जिला निर्यात संवर्धन समितियों (SEPC) का एक संस्थागत तंत्र बनाया जा रहा है।
  • इस कदम से घरेलू उत्पादन को बढ़ावा देने और जिलों को स्थानीय उत्पादों और सेवाओं के निर्यात में मदद मिलेगी।