वायनाड अभयारण्य एशियाई जंगली कुत्ते का निवास स्थल

  • 16 Apr 2021

अप्रैल 2021 में मांसाहारी 'एशियाई जंगली कुत्ते' या ढोल (dhole), पर किए गए एक अध्ययन के अनुसार हाथियों और बाघों के प्रमुख निवास स्थान ‘वायनाड वन्यजीव अभयारण्य’ में काफी संख्या में एशियाई जंगली कुत्ते हैं।

महत्वपूर्ण तथ्य: वाइल्डलाइफ कंजर्वेशन सोसाइटी-इंडिया, नेशनल सेंटर फॉर बायोलॉजिकल साइंसेज, केरल वेटनरी एंड एनिमल साइंसेज यूनिवर्सिटी, फ्लोरिडा विश्वविद्यालय और स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी द्वारा इस मांसाहारी पर किए गए पहले अध्ययन में पाया गया कि अभयारण्य में करीब 50 ढोल हैं।

  • हाल ही में हुए एक बाघ सर्वेक्षण में पता चला है कि 11 से 13 बाघ प्रति 100 वर्ग किमी. के साथ अभयारण्य में बाघों की आबादी भी अपेक्षाकृत अधिक है।
  • दो बड़े मांसाहारी का इस तरह के उच्च घनत्व में सह-अस्तित्व, एक प्रचुर शिकार आधार और उच्च गुणवत्ता के निवास स्थल का संकेत देता है।
  • ढोल (Cuon alpinus) मध्य एशिया, दक्षिण एशिया, पूर्व एशिया और दक्षिण पूर्व एशिया का एक मूल निवासी है। इसे भारतीय जंगली कुत्ता, एशियाई जंगली कुत्ता, लाल कुत्ता जैसे अन्य नामों से भी जाना जाता है।
  • एशियाई जंगली कुत्ते को आईयूसीएन द्वारा ‘संकटग्रस्त’ श्रेणी में सूचीबद्ध किया गया है। एशियाई जंगली कुत्ता प्रजाति वन्यजीव संरक्षण अधिनियम 1972 की अनुसूची- 2 के तहत संरक्षित है।