रिस्टोर फंड

  • 16 Apr 2021

15 अप्रैल 2021 को, एप्पल कंपनी (Apple) ने अपनी तरह की पहली कार्बन हटाने की पहल हेतु ‘रिस्टोर फंड’ (Restore Fund) की घोषणा की।

महत्वपूर्ण तथ्य: यह फंड निवेशकों के लिए वित्तीय रिटर्न उत्पन्न करते हुए वायुमंडल से कार्बन को हटाने के लिए वानिकी परियोजनाओं में निवेश करेगा।

  • इसे अमेरिकी गैर-लाभकारी संगठन कंजर्वेशन इंटरनेशनल और बहु-राष्ट्रीय निवेश कंपनी गोल्डमैन सैश (Goldman Sachs) के साथ लॉन्च किया गया।
  • एप्पल के 200 मिलियन डॉलर फंड का उद्देश्य वातावरण से सालाना कम से कम दस लाख मीट्रिक टन कार्बन डाइ-ऑक्साइड को हटाना है, जो कि 2,00,000 से अधिक यात्री वाहनों द्वारा उपयोग किए गए ईंधन के बराबर है।
  • एप्पल की यह पहल 2030 तक अपनी संपूर्ण मूल्य शृंखला में कार्बन तटस्थ बनने के व्यापक लक्ष्य का हिस्सा है।
  • कंपनी 2030 तक अपनी आपूर्ति शृंखला और उत्पादों के लिए 75% उत्सर्जन को सीधे हटा देगी तथा फंड वातावरण से कार्बन को हटाकर शेष 25% एप्पल के उत्सर्जन का समाधान करने में मदद करेगा।
  • 2018 में, Apple ने कोलंबिया के कैरिबियन तट पर Cispatá Bay में 27,000 एकड़ के मैंग्रोव वनों की सुरक्षा और पुनर्बहाली के लिए कंजर्वेशन इंटरनेशनल, स्थानीय सरकार और कोलंबिया के संरक्षण संगठनों के साथ भागीदारी की थी।