‘भारत के स्‍वास्‍थ्‍य सेवा क्षेत्र में निवेश का अवसर’ रिपोर्ट

  • 21 Apr 2021

नीति आयोग ने 30 मार्च, 2021 को ‘भारत के स्वास्थ्य सेवा क्षेत्र में निवेश के अवसर’ पर रिपोर्ट जारी की।

महत्वपूर्ण तथ्य: रिपोर्ट में भारत के स्वास्थ्य सेवा क्षेत्र के विभिन्न वर्गों जैसे अस्पतालों, चिकित्सकीय उपकरणों, स्वास्थ्य बीमा, टेली-मेडिसिन, घर पर स्वास्थ्य देखभाल और चिकित्सकीय यात्राओं के क्षेत्र में निवेश के व्यापक अवसरों की रूपरेखा प्रस्तुत की गई है।

  • भारत का स्वास्थ्य देखभाल उद्योग 2016से 22% की वार्षिक चक्रवृद्धि प्रगति दर से बढ़ रहा है। ऐसा अनुमान है कि इस दर से यह 2022तक 372अरब डॉलर तक पहुंच जाएगा।
  • बहुत से तत्व भारतीय स्वास्थ्य देखभाल क्षेत्र की प्रगति को बढ़ा रहे हैं, इनमें बड़ी उम्र की आबादी, बढ़ता हुआ मध्य वर्ग, जीवन-शैली से जुड़ी बीमारियों का बढ़ना, पीपीपी पर बढ़ता जोर और डिजिटल प्रौद्योगिकियों को आत्मसात किया जाना शामिल है।
  • अस्पताल खण्ड में महानगरीय शहरों से परे टियर -2 और टियर -3 स्थानों तक निजी क्षेत्र का विस्तार आकर्षक निवेश अवसर प्रदान करता है।