सिडबी द्वारा कोविड तैयारियों के लिए योजनाएं लॉन्च

  • 04 May 2021

30 अप्रैल, 2021 को भारतीय लघु उद्योग विकास बैंक (SIDBI) ने सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यमों (MSMEs) को आवश्यक वित्तीय सहायता देने में मदद करने के लिए SHWAS और AROG योजनाओं की शुरुआत की है।

  • कोविड-19 की दूसरी लहर के खिलाफ युद्ध में हेल्थकेयर क्षेत्र के लिए SIDBI सहायता योजना SHWAS (SIDBI assistance to the Healthcare sector in War Against Second wave of COVID19) और कोविड- 19 महामारी के दौरान रिकवरी और विकास के लिए MSMEs के लिए सिडबी सहायता AROG (SIDBI Assistance to MSMEs for Recovery & Organic Growth during COVID19 pandemic) दो नई त्वरित ऋण वितरण योजना है।
  • यह योजना भारत सरकार के मार्गदर्शन में तैयार की गई है, जो ऑक्सीजन सिलेंडर, ऑक्सीजन कंसंट्रेटर, ऑक्सीमीटर और आवश्यक दवाओं की आपूर्ति से संबंधित उत्पादन और सेवाओं के लिए धन की सुविधा प्रदान करती है।