आयुष 64

  • 04 May 2021

आयुष मंत्रालय ने देशभर में ‘आयुष 64’ (AYUSH 64) की उपलब्धता बढ़ाने के लिए कई कदम उठाए हैं।

  • आयुष मंत्रालय के अधीन एक स्वायत्तशासी निकाय ‘केन्द्रीय आयुर्वेदीय विज्ञान अनुसंधान परिषद्’ द्वारा विकसित पॉलीहर्बल औषधि ‘आयुष - 64’ को नैदानिक परीक्षणों में कोविड-19 के हल्के से लेकर मध्यम स्तर के संक्रमण के इलाज में बहुत उपयोगी पाया गया है।
  • देश के प्रतिष्ठित वैज्ञानिकों के नेतृत्व में किए गए इन परीक्षणों से पता चला है कि ‘आयुष 64’ में एंटीवायरल, इम्यून- मोडुलेटर और एंटीपायरेटिक गुण हैं।
  • आयुष- 64 को 1980 में मूल रूप से मलेरिया के उपचार के लिए विकसित किया गया था।