कर्नाटक विकास ग्रामीण बैंक की 'विकास नव संजीवनी’ ऋण योजना

  • 06 May 2021

धारवाड़ मुख्यालय वाले क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक 'कर्नाटक विकास ग्रामीण बैंक' (KVB) ने 10 अप्रैल, 2021 को चिकित्सा क्षेत्र के लिए ऋण योजना 'विकास नव संजीवनी’ (Vikasa Nava Sanjeevini) शुरू की है।

  • ऋण योजना अस्पताल के भवन निर्माण, आधुनिक चिकित्सा उपकरणों की स्थापना, नैदानिक प्रयोगशाला और फार्मेसी से संबंधित कुल परियोजना लागत का 85 प्रतिशत तक कवर करेगी।
  • ऋण योजना में अधिकतम 25 लाख रुपये तक की ओवरड्राफ्ट सुविधा भी शामिल है। यह योजना सावधि ऋण चुकाने के लिए 9 साल की समय सीमा प्रदान करती है।
  • कर्नाटक विकास ग्रामीण बैंक के चेयरमैन पी गोपीकृष्ण हैं।