टी. रबी शंकर आरबीआई के डिप्टी-गवर्नर नियुक्त

  • 06 May 2021

3 मई 2021 को टी. रबी शंकर (T Rabi Sankar) ने तीन साल की अवधि तक या अगले आदेशों तक, जो भी पहले हो, भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के डिप्टी-गवर्नर के रूप में पदभार ग्रहण किया।

  • शंकर ने बी पी कानूनगो की सेवानिवृत्ति के बाद उनका स्थान लिया है। शंकर डिप्टी-गवर्नर के पद पर पदोन्नत होने से पहले RBI के कार्यकारी निदेशक थे।
  • केंद्रीय बैंकर रबी शंकर 1990 में भारतीय रिजर्व बैंक में शामिल हुए और भारतीय रिजर्व बैंक में विभिन्न पदों पर काम किया है।
  • कार्यकारी निदेशक के रूप में, वे RBI में भुगतान और निपटान प्रणाली विभाग, सूचना प्रौद्योगिकी विभाग, फिनटेक और जोखिम निगरानी विभाग का कार्यभार संभाल रहे थे। उनके विशेषज्ञता प्राप्त क्षेत्रों में विनिमय दर प्रबंधन, आरक्षित पोर्टफोलियो प्रबंधन, लोक ऋण प्रबंधन, मौद्रिक परिचालन और विकास, वित्तीय बाजारों का विनियमन और निगरानी, भुगतान प्रणाली और आईटी अवसंरचना शामिल हैं।
  • रबी शंकर ने सरकारी बॉन्ड बाजारों और ऋण प्रबंधन को विकसित करने पर आईएमएफ परामर्शदाता (2005-11) के रूप में भी कार्य किया है।