ReNew Power ने गुजरात में शुरू की 105 मेगावाट की सौर ऊर्जा परियोजना

  • 06 May 2021

अप्रैल 2021 में ReNew Power ने गुजरात के पाटन जिले में 105 मेगावाट की सौर ऊर्जा उत्पादन परियोजना शुरू की है। परियोजना में 2.68 रुपये / kWh के टैरिफ पर स्वच्छ बिजली प्रदान करने के लिए गुजरात उर्जा विकास निगम (GUVNL) के साथ 25 साल का बिजली खरीद समझौता है।

  • मार्च के बाद से, ReNew Power ने गुजरात में 300 मेगावाट, राजस्थान में 110 मेगावाट और अब 105 मेगावाट की पवन और सौर ऊर्जा परियोजनाओं को चालू करने की घोषणा की है।
  • ReNew Power एक भारतीय अक्षय ऊर्जा कंपनी है, जो गुरुग्राम, हरियाणा में स्थित है, इसे 2011 में सुमंत सिन्हा द्वारा स्थापित किया गया था।