बद्रीनाथ धाम को आध्‍यात्मिक स्मार्ट नगरी के रूप में विकसित किया जाएगा

  • 08 May 2021

6 मई, 2021 को तेल और गैस क्षेत्र के सार्वजनिक उपक्रमों- इंडियन ऑयल, बीपीसीएल, एचपीसीएल, ओएनजीसी, गेल और बद्रीनाथ उत्थान धर्मार्थ न्यास ने एक समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं। इस समझौते के तहत बद्रीनाथ धाम को आध्यात्मिक स्मार्ट नगरी के रूप में विकसित किया जाएगा।

  • तेल और प्राकृतिक गैस क्षेत्र के के सार्वजनिक उपक्रम पहले चरण की विकास गतिविधियों में 99.60 करोड़ रुपए का योगदान करेंगे।
  • पहले चरण की गतिविधियों में नदी तटबंध का विकास कार्य, हर मौसम के अनुकूल रास्तों का निर्माण, पुलों का निर्माण, मौजूदा पुलों का सौंदर्यीकरण, आवासीय सुविधा के साथ गुरुकुल की स्थापना, शौचालयों का निर्माण, पेयजल सुविधा उपलब्ध कराना, स्ट्रीटलाइट और भित्ति चित्रकारी शामिल है।
  • बद्रीनाथ भारत के उत्तराखंड राज्य में एक पवित्र शहर और चमोली जिले में एक नगर पंचायत है। यह भारत के चार धाम तीर्थयात्रा के चार स्थलों में से एक है और इसका नाम बद्रीनाथ मंदिर से लिया गया है।
  • बद्रीनाथ या बद्रीनारायण मंदिर एक हिंदू मंदिर है, जो विष्णु को समर्पित है। यह अलकनंदा नदी के किनारे स्थित है।
  • बद्रीनाथ को अक्सर बद्री विशाल कहा जाता है, जिसे 8वीं शताब्दी में आदि श्री शंकराचार्य ने पुनः स्थापित किया था।