डबल्यूएजी 12बी इंजन

  • 08 May 2021

6 मई, 2021 को भारतीय रेलवे ने 100वां 12000 हॉर्स पावर का डबल्यूएजी 12बी इंजन (WAG 12 B Locomotive) अपने बेड़े में शामिल किया।

  • इंजन को ‘डब्लूएजी 12बी’ ((WAG 12 B) नाम दिया गया है और इसका नंबर 60100 है।
  • पहला ‘मेड इन इंडिया’ 12000 हॉर्स पावर का इलेक्ट्रिक इंजन भारत में बिहार स्थित मधेपुरा इलेक्ट्रिक लोको फैक्ट्री में निर्मित हुआ और 18 मई, 2020 को इसे भारतीय रेलवे के पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन स्टेशन पर सेवा में सम्मिलित किया गया।