मलेरकोटला पंजाब का 23वां जिला

  • 17 May 2021

  • पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने 14 मई, 2021 को ईद-उल-फितर के अवसर पर मलेरकोटला को राज्य का 23वां जिला घोषित किया। मलेरकोटला शहर में मुस्लिम बहुल आबादी है।
  • शुरू में नव निर्मित जिले में मलेरकोटला और अहमदगढ़ के उप-मंडलों के साथ-साथ अमरगढ़ की उप-तहसील को भी शामिल किया जाएगा।
  • जनगणना के बाद मलेरकोटला जिले के अधिकार क्षेत्र के तहत गांवों को लाने की प्रक्रिया बाद में शुरू होगी।
  • इतिहास: मलेरकोटला की स्थापना 1454 में अफगानिस्तान के शेख सदरुद्दीन-ए- जहां द्वारा की गई थी। बाद में मलेरकोटला राज्य की स्थापना 1657 में बायजिद खान द्वारा की गई थी।
  • मलेरकोटला को बाद में पटियाला और पूर्वी पंजाब राज्य संघ (PEPSU) बनाने के लिए आसपास की अन्य रियासतों के साथ मिला दिया गया।
  • 1956 में राज्यों के पुनर्गठन के दौरान, तत्कालीन मलेरकोटला राज्य का क्षेत्र पंजाब राज्य का हिस्सा बन गया।