महाराष्ट्र द्वारा राष्ट्रीय औषधीय पादप संस्थान की स्थापना को मंजूरी

  • 24 May 2021

महाराष्ट्र सरकार ने 19 मई, 2021 को अपनी कैबिनेट बैठक में सिंधुदुर्ग जिले में 50 एकड़ में ‘राष्ट्रीय औषधीय पादप संस्थान’ (National Institute of Medicinal Plants) स्थापित करने के प्रस्ताव को मंजूरी दी।

  • इसे औषधीय पादप (पौधों) से संबंधित सभी मामलों के लिए वन-स्टॉप सेंटर (one-stop centre) के रूप में विकसित किया जाएगा और यह केंद्र और राज्य सरकार के साथ सहयोग करेगा।
  • यह सुविधा सिंधुदुर्ग जिले के डोडामार्ग तालुका के अदाली गांव में स्थापित की जाएगी। डोडामार्ग विशाल जैव विविधता के साथ पश्चिमी घाट का एक हिस्सा है।
  • केंद्रीय आयुष मंत्रालय के तहत राष्ट्रीय औषधीय पादप संस्थान की स्थापना से स्थानीय लोगों के लिए रोजगार के अवसर पैदा होंगे और राज्य को प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से लाभ होगा।