इटालियन ओपन 2021

  • 24 May 2021

9 से 16 मई‚ 2021 तक टेनिस टूर्नामेंट इटालियन ओपन 2021 रोम, इटली में संपन्न हुआ।

  • पुरुष एकल में दुनिया के तीसरे नंबर के स्पेन के राफेल नडाल ने 16 मई को फाइनल में दुनिया के नंबर एक खिलाडी सर्बिया के नोवाक जोकोविच को 7-5, 1-6, 6-3 से हराकर इटालियन ओपन का खिताब अपने नाम किया। नडाल ने 10वीं बार इस प्रतियोगिता का खिताब जीता है।
  • इस जीत के साथ ही नडाल ने नोवाक जोकोविच के 36 ‘एटीपी मास्टर्स 1000’ खिताब जीतने की बराबरी कर ली है।

अन्य परिणाम-

  • महिला एकल: विजेता- इगा स्वियाटेक (पोलैंड); उपविजेता- कैरोलिना प्लिस्कोवा (चेक गणराज्य)।
  • पुरुष युगल: विजेता- निकोला मेक्टिक और मैट पाविक (दोनों क्रोएशिया); उपविजेता-राजीव राम (अमेरिका) और जोए सेलिसबरी (ब्रिटेन)।
  • महिला युगल: विजेता- शेरोन फिचमैन (कनाडा) और गिउलियाना ओल्मोस (मैक्सिको); उपजवेता- क्रिस्टीना म्लाडेनोविक (फ्रांस) और मार्केटा बोंड्रोउसोवा (चेक गणराज्य)।