उधमपुर-श्रीनगर-बारामूला रेल लिंक परियोजना

  • 26 May 2021

  • रेल मंत्री पीयूष गोयल ने 25 मई, 2021 को ‘उधमपुर-श्रीनगर-बारामूला रेल लिंक परियोजना’ (Udhampur-Srinagar-Baramulla Rail link Project- USBRL) की प्रगति की समीक्षा की।
  • उधमपुर-श्रीनगर-बारामूला रेल लिंक परियोजना में उधमपुर से बारामूला तक 272 किलोमीटर लंबी रेलवे लाइन है, जो कश्मीर घाटी को देश के बाकी हिस्सों से जोड़ती है। इसे 2002 में राष्ट्रीय परियोजना के रूप में घोषित किया गया था।
  • USBRL परियोजना के 272 किलोमीटर में से 161 किलोमीटर पर काम पूरा हो चुका है। परियोजना की पूरा होने की तिथि अप्रैल 2023 है।