सॉरोपोड डायनासोर

  • 03 Jun 2021

मई 2021 में भारतीय भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण (ZSI) के जीवाश्मिकी विभाग के शोधकर्ताओं ने मेघालय के वेस्ट खासी हिल्स जिले से लगभग 100 मिलियन वर्ष पुराने ‘सॉरोपोड डायनासोर’ (Sauropod Dinosaurs) जीवाश्म हड्डी के टुकड़ों की पहचान की है।

महत्वपूर्ण तथ्य: पहली बार इस क्षेत्र में संभावित टाइटेनोसॉरियन मूल के सॉरोपोड को दर्ज किया गया है।

  • सॉरोपॉड आकार में विशाल जानवर है, इसकी बहुत लंबी गर्दन, लंबी पूंछ, शरीर के बाकी हिस्सों की तुलना में छोटा सिर और चार मोटे एवं स्तंभ जैसे पैर थे।
  • गुजरात, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र और तमिलनाडु के बाद मेघालय भारत का पांचवां राज्य और पूर्वोत्तर का एकमात्र राज्य है, जहां टाइटेनोसॉरियन मूल के सॉरोपॉड की हड्डियां मिली हैं।
  • मेघालय में जीएसआई को वर्ष 2001 में भी डायनासोर की हड्डियां मिली थी‚ लेकिन उनकी स्थिति इतनी खराब थी कि उनका वर्गीकरण संबंधी पहचान संभव नहीं था।
  • टाइटेनोसॉरियन सॉरोपॉड डायनासोर क्रिटेशियस अवधि के दौरान दक्षिणी गोलार्ध के भू-भागों में सबसे विविध और प्रचुर मात्रा में बड़े शरीर वाले स्थलीय शाकाहारी थे, लेकिन वे गोंडवाना भू-भाग के लिए स्थानिक नहीं थे।