विश्‍व दुग्‍ध दिवस

  • 03 Jun 2021

1 जून

2021 का विषय/अभियान: 'पोषण पर संदेशों के साथ डेयरी क्षेत्र में स्थिरता' (sustainability in the dairy sector with messages on nutrition) ।

महत्वपूर्ण तथ्य: वर्ष 2001 से यह दिवस पूरे विश्व में मनाया जा रहा है। संयुक्त राष्ट्र के खाद्य और कृषि संगठन के आह्वान पर डेयरी किसानों और डेयरी क्षेत्र को प्रोत्साहित करने तथा वैश्विक खाद्य के रूप में दूध के महत्व को चिन्हित करने के लिए हर साल 1 जून को विश्व दुग्ध दिवस मनाया जाता है। भारत विश्व का सबसे बड़ा दुग्ध उत्पादक देश है।