अपोलो टायर्स को एनएबीएल से मिली मान्यता

  • 03 Jun 2021

17 मई, 2021 को अपोलो टायर्स भारत में बाहरी नियामक परीक्षण के लिए ‘परीक्षण और अंशांकन प्रयोगशालाओं के लिए राष्ट्रीय प्रत्यायन बोर्ड’ (एनएबीएल) से प्रतिष्ठित मान्यता प्राप्त करने वाली भारत की पहली टायर निर्माता बन गई है।

  • एनएबीएल ने लेबलिंग कार्यक्रम के तहत कवर किये गए सी1, सी2 और सी3 श्रेणी के टायरों के लिए वेट ग्रिप और कोस्ट-बाय न्वाइज (wet grip and coast-by noise) के विस्तारित ट्रैक परीक्षणों के साथ 'परीक्षण और अंशांकन प्रयोगशालाओं की क्षमता के लिए सामान्य आवश्यकताओं' के लिए अपोलो टायर्स परीक्षण केंद्र को प्रत्यायन प्रमाण पत्र (certificate of accreditation) दिया है।
  • अपोलो टायर्स लिमिटेड की स्थापना 1972 में हुई। इसका कॉर्पोरेट मुख्यालय गुरुग्राम, हरियाणा में है।