राशि के लिहाज से बैंक धोखाधड़ी में 25% की कमी

  • 04 Jun 2021

27 मई, 2021 को जारी भारतीय रिजर्व बैंक की वार्षिक रिपोर्ट 2020-21 के अनुसार 1,38,422 करोड़ रुपये राशि के कुल 7,363 धोखाधड़ी मामलों की सूचना मिली है। ये धोखाधड़ी सभी बैंकों और परिचालन के क्षेत्रों में रिपोर्ट की गई है।

  • 2020-21 में रिपोर्ट किए गए धोखाधड़ी में संख्या के लिहाज से 15% और राशि (रुपये) के मामले में 2019-20 की तुलना में 25% की कमी आई है।
  • कुल धोखाधड़ी में सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों की हिस्सेदारी घटी, जबकि इसी अवधि के दौरान निजी क्षेत्र के बैंकों में धोखाधड़ी की संख्या में वृद्धि हुई।