मॉरीशस के पूर्व प्रधानमंत्री अनिरुद्ध जगन्नाथ का निधन

  • 04 Jun 2021

मॉरीशस के पूर्व प्रधानमंत्री और पूर्व राष्ट्रपति अनिरुद्ध जगन्नाथ का 3 जून, 2021 को निधन हो गया है। वे 91 वर्ष के थे।

  • वह 18 साल से अधिक के कार्यकाल के साथ सबसे लंबे समय तक मॉरीशस के प्रधानमंत्री रहे।
  • जगन्नाथ ने पहले 1982 और 1995 के बीच, फिर 2000 और 2003 के बीच, और बाद में 2014 और 2017 के बीच प्रधानमंत्री का पद संभाला।
  • जगन्नाथ 2003 से 2012 तक मॉरीशस के राष्ट्रपति पद पर भी रहे। उन्हें '1980 के दशक के मॉरीशस के आर्थिक चमत्कार का जनक' (father of the Mauritian economic miracle of the 1980s) माना जाता था।
  • उन्हें 2020 में एनआरआई/पीआईओ/विदेशी श्रेणी के तहत भारत के दूसरे सर्वोच्च नागरक सम्मान पद्म विभूषण से सम्मानित किया गया था।
  • अनिरुद्ध जगन्नाथ के पूर्वज उत्तर प्रदेश में बलिया जिले के रसड़ा के मूल निवासी थे। वर्तमान में उनके बेटे प्रविंद जगन्नाथ मॉरीशस के प्रधानमंत्री हैं।