महिंद्रा रूरल हाउसिंग फाइनेंस और इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक साझेदारी

  • 04 Jun 2021

'महिंद्रा रूरल हाउसिंग फाइनेंस' (MRHFL) और इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक (IPPB) ने 24 मई, 2021 को 'नकद प्रबंधन सॉल्यूशंस' के लिए रणनीतिक साझेदारी की घोषणा की।

  • साझेदारी के तहत IPPB अपने एक्सेस पॉइंट्स (access points) और डाक सेवा प्रदाताओं के माध्यम से MRHFL को नकद प्रबंधन और संग्रह सेवाएं प्रदान करेगा। नकद प्रबंधन सेवा के साथ, इसके ग्राहक 1.36 लाख से अधिक डाकघरों में अपनी मासिक या त्रैमासिक ऋण किस्त चुकाने में सक्षम होंगे।
  • इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक की स्थापना संचार मंत्रालय में डाक विभाग के अंतर्गत की गई है, जिसकी 100 फीसदी हिस्सेदारी पर भारत सरकार का स्वामित्व है। आईपीपीबी की शुरुआत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 1 सितंबर, 2018 को की गई थी। जे वेंकटरामु, IPPB के प्रबंध निदेशक और सीईओ हैं। महिंद्रा रूरल हाउसिंग फाइनेंस के प्रबंध निदेशक अनुज मेहरा हैं।