दूरसंचार और नेटवर्किंग उपकरणों के लिए पीएलआई योजना

  • 07 Jun 2021

दूरसंचार विभाग (DoT) ने 3 जून, 2021 को दूरसंचार और नेटवर्किंग उपकरणों के लिए उत्पादन से जुड़ी प्रोत्साहन (पीएलआई) (Production Linked Incentive- PLI) योजना के लिए परिचालन दिशा-निर्देशों की घोषणा की। DoT ने 24 फरवरी 2021 को 'पीएलआई' योजना अधिसूचित की थी।

उद्देश्य: दूरसंचार और नेटवर्किंग उत्पादों के लिए भारत को वैश्विक विनिर्माण केंद्र बनाना।

महत्वपूर्ण तथ्य: भारतीय लघु उद्योग विकास बैंक (सिडबी) को पीएलआई योजना के लिए परियोजना प्रबंधन एजेंसी (Project Management Agency) के रूप में नियुक्त किया गया है।

  • यह योजना 1 अप्रैल, 2021 से प्रभावी होगी। योजना के तहत सहायता वित्त वर्ष 2021-22 से वित्तीय वर्ष 2025-26 तक 5 वर्षों की अवधि के लिए प्रदान की जाएगी।
  • पीएलआई योजना को 5 वर्षों की अवधि में योजना के कार्यान्वयन के लिए 12,195 करोड़ रुपये की वित्तीय सीमा के भीतर समग्र रूप से लागू किया जाएगा। एमएसएमई श्रेणी के लिए, वित्तीय आवंटन 1000 करोड़ रुपये होगा।

पात्रता: योजना घरेलू और वैश्विक कंपनियों सहित एमएसएमई और गैर-एमएसएमई दोनों कंपनियों के लिए खुली है।

  • योजना में एमएसएमई के लिए न्यूनतम निवेश सीमा 10 करोड़ रुपये और गैर-एमएसएमई आवेदकों के लिए 100 करोड़ रुपये निर्धारित किए गए हैं।

लाभ: योजना निधि के पूर्ण उपयोग से यह अनुमान है कि 5 वर्षों में लगभग 2 लाख करोड़ रुपये के निर्यात के साथ लगभग 2.4 लाख करोड़ रुपये का वृद्धिशील उत्पादन होने की संभावना है। यह भी उम्मीद है कि इस योजना से लगभग 3,000 करोड़ रुपये का निवेश होगा।