'नूरजहां' आम

  • 08 Jun 2021

मध्य प्रदेश के अलीराजपुर जिले में उगाए जाने वाले 'नूरजहाँ' आम की ऊँचे दामों पर बुकिंग की जा रही है। इस सीजन में 'नूरजहां' आम की कीमत 500 रुपये से लेकर 1,000 रुपये तक है।

  • आम की प्रजाति 'नूरजहां' अफगानिस्तानी मूल की मानी जाती है।
  • इंदौर से लगभग 250 किलोमीटर दूर गुजरात सीमा से सटे अलीराजपुर जिले के काठीवाड़ा क्षेत्र में ही इसकी खेती की जाती है।
  • नूरजहां के पेड़ों पर आमतौर पर जनवरी-फरवरी से बौर आने शुरू होते हैं और यह जून की शुरुआत में पककर बिक्री के लिए तैयार हो जाते हैं। इस बार नूरजहां के एक आम का वजन 2 किलो से 3.5 किलो के बीच है।
  • एक 'नूरजहां' आम एक फुट तक लंबा हो सकता है और इसकी गुठली का वजन 150 से 200 ग्राम के बीच होता है।