सुरक्षित हम सुरक्षित तुम अभियान

  • 09 Jun 2021

नीति आयोग और पीरामल फाउंडेशन ने 8 जून, 2021 को 112 आकांक्षी जिलों में 'सुरक्षित हम सुरक्षित तुम अभियान' (Surakshit Hum Surakshit Tum Abhiyaan) की शुरुआत की।

उद्देश्य: जिला प्रशासन को उन कोविड-19 रोगियों को घर पर देखभाल में सहायता प्रदान करना, जो बिना लक्षण वाले या हल्के लक्षण वाले हैं।

महत्वपूर्ण तथ्य: यह अभियान 20 लाख नागरिकों को कोविड होम-केयर सहायता (Covid Home-Care Support) प्रदान करेगा।

  • अभियान एक विशेष पहल, 'आकांक्षी जिला सहयोगी' (Aspirational Districts Collaborative) का हिस्सा है, जिसमें स्थानीय नेता, नागरिक समाज और स्वयंसेवक जिला प्रशासन के साथ मिलकर आकांक्षी जिला कार्यक्रम (Aspirational Districts Programme) के प्रमुख फोकस क्षेत्रों में उभरती समस्याओं का समाधान करते हैं।
  • सुरक्षित हम सुरक्षित तुम अभियान का नेतृत्व जिला मजिस्ट्रेट करेंगे, जिसमें 1000 से अधिक स्थानीय गैर-सरकारी संगठनों (NGOs) की भागेदारी होगी।
  • ये NGOs कॉल के माध्यम से रोगियों से जुड़ने के लिए 1 लाख से अधिक स्वयंसेवकों को प्रशिक्षित करेंगे।
  • पीरामल फाउंडेशन गैर-सरकारी संगठनों और स्वयंसेवकों के प्रशिक्षण का समर्थन करने के लिए जिला मजिस्ट्रेटों के साथ काम करेगा।