मशहूर फिल्म निर्माता बुद्धदेव दासगुप्ता का निधन

  • 10 Jun 2021

बंगाली फिल्मों के मशहूर फिल्म निर्माता बुद्धदेव दासगुप्ता का 10 जून, 2021 को कोलकाता में निधन हो गया। वे 76 वर्ष के थे

  • उन्होंने अर्थशास्त्र के व्याख्याता (lecturer) के रूप में अपना करियर शुरू किया। उन्होंने जल्द ही फिल्म निर्माण की ओर रुख किया और 1960 के दशक के अंत में वृत्तचित्र बनाना शुरू किया।
  • उनकी पहली फीचर फिल्म 'दूरत्व' (1978) थी। उनकी महत्वपूर्ण फिल्मों में 'फेरा' (1988), 'बाघ बहादुर' (1989), 'तहदेर कथा' (1992), 'चराचर' (1994), 'उत्तरा' (2000), 'मोंडो मेयर उपाख्यान' (2002), 'कालपुरुष' (2005) और 'टोपे' (2016) शामिल हैं।
  • 'कालपुरुष' के लिए उन्होंने 2006 में 'सर्वश्रेष्ठ फीचर फिल्म का राष्ट्रीय पुरस्कार' जीता। उन्होंने सर्वश्रेष्ठ फिल्म के लिए पांच राष्ट्रीय पुरस्कार और सर्वश्रेष्ठ निर्देशक के लिए दो पुरस्कार जीते।
  • उन्हें स्पेन इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में 'लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड', एथेंस इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में 'गोल्डन अवार्ड' और बर्लिन इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में 'गोल्डन बीयर अवार्ड' (Golden Bear Award) से सम्मानित किया गया था।