पहला एकल महिला मोटरसाइकिल अभियान

  • 15 Jun 2021

सीमा सड़क संगठन (BRO) ने पहले ‘एकल महिला मोटरसाइकिल अभियान’ का आयोजन किया, जिसे रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने 11 जून, 2021 को बीआरओ मुख्यालय, नई दिल्ली से झंडी दिखाकर रवाना किया।

  • इस अभियान में 29 वर्षीया कंचन उगुरसांडी अकेले हिस्सा ले रही हैं। इस अभियान के तहत वे 24 दिनों में 3,187 किलोमीटर की दूरी तय करेंगी। इस दौरान वे उमलिंग ला दर्रे (Umling La) को पार करेंगी। अभियान का रूट नई दिल्ली-मनाली-लेह-उमलिंग ला दर्रा-नई दिल्ली है। उमलिंग ला:सीमा सड़क संगठन (बीआरओ) ने जम्मू-कश्मीर के लद्दाख क्षेत्र में 19,300 फीट से अधिक की ऊंचाई पर उमलिंग ला से गुजरते हुए दुनिया की सबसे ऊंची मोटर योग्य सड़क का निर्माण किया है।
  • इस सड़क का निर्माण बीआरओ के 'प्रोजेक्ट हिमांक' (Project Himank) के तहत किया गया है। यह सड़क लेह से 230 किमी दूर हानले के पास है।
  • उमलिंग ला दर्रे से गुजरने वाली सामरिक दृष्टि से महत्वपूर्ण यह 86 किलोमीटर लंबी सड़क चिसुमले (Chisumle) और डेमचोक (Demchok) गांवों को जोड़ती है।