अंतरराष्ट्रीय एल्बिनिज्म (रंजकहीनता) जागरूकता दिवस

  • 15 Jun 2021

13 जून

2021 का विषय/अभियान: 'स्ट्रेंथ बियोंड ऑल ऑड्स’ (Strength Beyond All Odds)।

महत्वपूर्ण तथ्य: इस दिवस को मनाने का उद्देश्य एल्बिनिज्म (रंगहीनता या रंजकहीनता) के शिकार लोगों से विश्व में होने वाले भेदभाव के विरुद्ध जागरूकता फैलाना है। रंजकहीनता एक जन्मजात बीमारी है, जिसके परिणामस्वरूप बालों, त्वचा और आँखों में रंजकता (मेलेनिन) (Pigment Melanin) की कमी हो जाती है।