सत्य नडेला माइक्रोसॉफ्ट के चेयरमैन नियुक्त

  • 19 Jun 2021

माइक्रोसॉफ्ट कॉर्प ने 16 जून, 2021 को जॉन थॉम्पसन के स्थान पर मुख्य कार्यकारी अधिकारी सत्य नडेला को अपना नया चेयरमैन नियुक्त किया है। थॉम्पसन प्रमुख स्वतंत्र निदेशक (lead independent director) के रूप में कार्य करते रहेंगे।

  • 53 वर्षीय नडेला, ने 2014 में मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) के रूप में पदभार संभाला था। इनसे पहले स्टीव बाल्मर माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ रहे।
  • बतौर सीईओ नडेला ने लिंक्डइन (LinkedIn), नुअंस कम्युनिकेशंस (Nuance Communications) और जेनीमैक्स (ZeniMax) जैसे अरबों डॉलर के अधिग्रहण सहित माइक्रोसॉफ्ट के बिजनेस को आगे बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।
  • 1967 में हैदराबाद (भारत) में जन्मे सत्य नडेला ने 1992 में माइक्रोसॉफ्ट से जुड़ने से पहले ‘सन माइक्रोसिस्टम्स’ के साथ कुछ समय के लिए काम किया।
  • सत्य नडेला ने 'हिट रिफ्रेश' (Hit Refresh) नामक पुस्तक का लेखन भी किया है।