अंतरराष्ट्रीय पारिवारिक प्रेषण दिवस

  • 19 Jun 2021

16 जून

2021 का विषय/अभियान: 'डिजिटल और वित्तीय समावेशन के माध्यम से रिकवरी और तन्यकता' (Recovery and resilience through digital and financial inclusion)।

महत्वपूर्ण तथ्य: यह दिवस उन 200 मिलियन से अधिक प्रवासी कामगारों, महिलाओं और पुरुषों को मान्यता प्रदान करता है, जो अपने परिवारों को धन अंतरित करते हैं।

  • विश्व बैंक की मई 2021 की एक रिपोर्ट के अनुसार 2020 में प्रेषण में केवल 1.6% की गिरावट दर्ज की गई है, जो 2019 में 548 बिलियन डॉलर की तुलना में 2020 में 540 बिलियन डॉलर रहा।