ओलंपियन सूरत सिंह माथुर का निधन

  • 30 Jun 2021

ओलंपिक में मैराथन पूरा करने वाले स्वतंत्र भारत के पहले ओलंपियन सूरत सिंह माथुर का 11 जून, 2021 को दिल्ली में निधन हो गया। वे 90 वर्ष के थे।

  • 1952के हेलसिंकी ओलंपिक में माथुर ने 2घंटे 58मिनट 9.2सेकेंड में 52वें स्थान पर मैराथन पूरी की।
  • दो बार के राष्ट्रीय चैंपियन और 1951में पहले एशियाई खेलों में कांस्य पदक विजेता, माथुर का जन्म दिल्ली के मोहम्मदपुर माजरी गाँव (कराला) में हुआ था।
  • छोटा सिंह हालांकि 1948 के लंदन खेलों में ओलंपिक मैराथन स्पर्धा में भाग लेने वाले स्वतंत्र भारत के पहले धावक थे, लेकिन वे दौड़ पूरी नहीं कर सके थे।