भारत का प्रथम स्वदेशी विमानवाहक पोत अगले साल तक होगा कमीशन

  • 30 Jun 2021

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने 25 जून, 2021 को कोच्चि में भारत के प्रथम स्वदेशी विमानवाहक पोत के निर्माण कार्य की प्रगति की समीक्षा की। इसे 2022 की पहली छमाही में ‘आईएनएस विक्रांत’ के रूप में नौसेना में कमीशन किया जाएगा।

महत्वपूर्ण तथ्य: यह विमानवाहक पोत मिग-29के लड़ाकू विमान (MiG-29K fighter aircraft), कामोव-31 एयर अर्ली वार्निंग हेलीकॉप्टरों (Kamov-31 Air Early Warning Helicopters) का संचालन करेगा।

  • एमएच-60आर मल्टी-रोल हेलीकॉप्टर (MH-60R multi-role helicopter) और स्वदेश निर्मित उन्नत हल्के हेलीकॉप्टरों को भी इसमें शामिल किया जाएगा।
  • यह लंबी दूरी पर वायु शक्ति को प्रक्षेपित करने की क्षमता के साथ एक अतुलनीय सैन्य उपकरण की पेशकश करेगा, जिसमें हवाई अवरोध (air interdiction), सतह-विरोधी युद्ध, आक्रामक और रक्षात्मक वायु-रोधी, हवाई आधारित पनडुब्बी रोधी युद्ध और हवाई आधारित पूर्व चेतावनी शामिल हैं।
  • स्वदेशी विमानवाहक पोत डिजाइन से लेकर निर्माण में इस्तेमाल होने वाले स्टील तक और प्रमुख हथियारों एवं सेंसरों तक लगभग 75% स्वदेशी सामग्री से बना है।