लॉरेल हबर्ड बनेंगी ओलंपिक में प्रतिस्पर्धा करने वाली पहली ट्रांसजेंडर एथलीट

  • 30 Jun 2021

न्यूजीलैंड ओलंपिक समिति (NZOC) ने भारोत्तोलक लॉरेल हबर्ड (Laurel Hubbard) को टोक्यो ओलंपिक में महिलाओं के ‘सुपर हैवीवेट 87+ किग्रा वर्ग’ में प्रतिस्पर्धा के लिए चुना है। वह ओलंपिक में हिस्सा लेने वाली पहली ट्रांसजेंडर एथलीट होंगी।

  • 43 वर्षीय लॉरेल हबर्ड ने 2013 में लिंग परिवर्तन से पहले पुरुषों की भारोत्तोलन प्रतियोगिताओं में भाग लिया था।
  • हबर्ड 2015 से ओलंपिक में भाग लेने के लिए पात्र हैं। 2015 में ही, अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति ने किसी भी ट्रांसजेंडर एथलीट को इस शर्त पर महिला के रूप में प्रतिस्पर्धा करने की अनुमति देने संबंधी दिशा-निर्देश जारी किए थे कि उनकी पहली प्रतियोगिता से कम से कम 12 महीने पहले उनके टेस्टोस्टेरोन का स्तर 10 नैनोमोल प्रति लीटर से कम होना चाहिए।
  • हबर्ड ने 2017 विश्व चैंपियनशिप में रजत पदक और समोआ में 2019 के पैसिफिक गेम्स (2019 Pacific Games) में स्वर्ण पदक जीता था। उन्होंने 2018 कॉमनवेल्थ गेम्स में भी हिस्सा लिया था।