न्यूजीलैंड के डेवोन कॉनवे ने पदार्पण टेस्ट में जड़ा दोहरा शतक

  • 02 Jul 2021

3 जून‚ 2021 को न्यूजीलैंड के बल्लेबाज डेवोन कॉनवे ने लॉर्ड्स में इंग्लैंड के विरुद्ध पर्दापण टेस्ट में दोहरा शतक लगाया। उन्होंने 200 रनों की पारी खेली।

  • उन्होंने लॉर्ड्स में पर्दापण टेस्ट में सर्वाधिक स्कोर बनाने के पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली के 25 वर्ष पुराने रिकॉर्ड को तोड़ दिया। गांगुली ने वर्ष 1996 में लॉर्ड्स में टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण करते हुए 131 रन बनाए थे।
  • कॉनवे इंग्लैंड की धरती पर पर्दापण टेस्ट में सबसे बड़ी पारी खेलने वाले विश्व के पहले बल्लेबाज बन गए हैं। इससे पहले यह रिकॉर्ड इंग्लैंड की ओर से खेलने वाले दिग्गज केएस रंजीत सिंहजी के नाम था, उन्होंने 1896 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 154 नाबाद रन बनाए थे।
  • कॉनवे पदार्पण टेस्ट में दोहरा शतक लगाने वाले न्यूजीलैंड के दूसरे और विश्व के सातवें बल्लेबाज हैं। कॉनवे पदार्पण पारी में दोहरा शतक लगाने वाले छठे बल्लेबाज हैं। इनसे पहले फरवरी 2021 में वेस्टइंडीज के काइल मेयर्स ने बांग्लादेश के खिलाफ पदार्पण टेस्ट में दूसरी पारी में दोहरा शतक (210 नाबाद रन) लगाया था।
  • न्यूजीलैंड के मैथ्यू सिंक्लेयर ने सिंक्लेयर ने वर्ष 1999 में वेलिंगटन में अपने पदार्पण टेस्ट में 214 रन बनाए थे।