लैंड फॉर लाइफ अवॉर्ड 2021

  • 02 Jul 2021

16 जून‚ 2021 को यूएनसीसीडी (UN Convention to Combat Desertification- UNCCD) द्वारा ‘लैंड फॉर लाइफ अवॉर्ड 2021 (Land for life award 2021) की घोषणा की गई।

  • इस वर्ष यह पुरस्कार भारत के राजस्थान राज्य के पर्यावरण संरक्षण संगठन ‘फैमिलियल फॉरेस्ट्री’ (Familial forestry) को प्रदान किया गया है। फैमिलियल फॉरेस्ट्री‚ राजस्थान के बीकानेर के प्रोफेसर श्याम सुंदर ज्याणी द्वारा शुरू किया गया पर्यावरण संरक्षण अभियान है।
  • फैमिलियल फॉरेस्ट्री या पारिवारिक वानिकी का अर्थ है परिवार में पेड़ और पर्यावरण की देखभाल को स्थानांतरित करना ताकि एक पेड़ परिवार की चेतना का हिस्सा बन जाए। यह अभियान वर्ष 2003 में शुरू हुआ था।
  • लैंड फॉर लाइफ अवॉर्ड भूमि संरक्षण की दिशा में किए गए प्रयासों के तहत उत्कृष्टता तथा नवाचार को मान्यता प्रदान करता है। इसे वर्ष 2011 में यूएनसीसीडी कॉप-10 में कोरिया गणराज्य में ‘चांगवोन पहल’ (Changwon Initiative) के हिस्से के रूप में लांच किया गया था।