एसबीआई 'आरोग्यम हेल्थकेयर बिजनेस लोन'

  • 02 Jul 2021

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई) ने 24 जून, 2021 को 'आरोग्यम हेल्थकेयर बिजनेस लोन' (Aarogyam Healthcare Business Loan) की घोषणा की।

  • इसके तहत संपूर्ण हेल्थकेयर इकोसिस्टम जैसे कि अस्पताल, नर्सिंग होम, डायग्नोस्टिक सेंटर, पैथोलॉजी लैब, मेडिकल डिवाइस, उपकरण निर्माता, आपूर्तिकर्ता, आयातक और महत्वपूर्ण स्वास्थ्य आपूर्ति में संलग्न लॉजिस्टिक्स फर्म 10 वर्षों में चुकाने योग्य 100 करोड़ रुपये तक के ऋण का लाभ उठा सकते हैं।
  • ऋण को विस्तार/आधुनिकीकरण का समर्थन करने के लिए सावधि ऋण के रूप में या नकद ऋण, बैंक गारंटी/साख पत्र जैसी कार्यशील पूंजी सुविधाओं के रूप में लिया जा सकता है।
  • मेट्रो केंद्रों में, 100 करोड़ रुपये तक का ऋण, टियर I और शहरी केंद्रों में 20 करोड़ रुपये तक और टियर II से टियर VI केंद्रों में 10 करोड़ रुपये तक का ऋण लिया जा सकता है।