अनूप चंद्र पांडे ने नए निर्वाचन आयुक्त के रूप में पदभार ग्रहण किया

  • 02 Jul 2021

9 जून‚ 2021 को सेवानिवृत्त आईएएस अधिकारी अनूप चंद्र पांडे ने देश के नए चुनाव आयुक्त के रूप में पदभार ग्रहण किया।

  • 1984 बैच के आईएएस अधिकारी अनूप चंद्र पांडे उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव रह चुके हैं।
  • भारत के निर्वाचन आयोग में शामिल होने से पहले, उन्होंने उत्तर प्रदेश के राष्ट्रीय हरित अधिकरण निरीक्षण समिति के सदस्य के रूप में कार्य किया है।
  • उन्होंने ‘प्राचीन भारत में शासन’ नामक एक पुस्तक लिखी है‚ जो ऋग्वैदिक काल से 650 ईस्वी तक प्राचीन भारतीय नागरिक सेवा के विकास‚ प्रकृति‚ कार्यक्षेत्र‚ कार्यों और सभी संबंधित पहलुओं के बारे में जानकारी प्रदान करती है।
  • तीन सदस्यीय भारत निर्वाचन आयोग में अन्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार तथा मुख्य चुनाव आयुक्त सुशील चंद्रा हैं।