2019 में दुनिया भर में आत्महत्या रिपोर्ट

  • 02 Jul 2021

विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) द्वारा 17 जून, 2021 को '2019 में दुनिया भर में आत्महत्या' (Suicide worldwide in 2019) रिपोर्ट प्रकाशित की गई है।

रिपोर्ट के निष्कर्ष: हर साल, एचआईवी, मलेरिया या स्तन कैंसर या युद्ध और हत्या से अधिक लोग आत्महत्या के परिणामस्वरूप मरते हैं।

  • 2019 में लगभग 7,03,000 लोगों (100 में से एक) की आत्महत्या से मृत्यु हुई है।
  • 15-29 आयु वर्ग के युवा लोगों में सड़क की चोट, तपेदिक और पारस्परिक हिंसा के बाद आत्महत्या मौत का चौथा प्रमुख कारण था।
  • 2019 में 77% वैश्विक आत्महत्याएं निम्न और मध्यम आय वाले देशों में हुई हैं।
  • 2019 में दुनिया में औसतन, हर 100,000 लोगों में से 9 ने अपने जीवन को समाप्त किया है। अफ्रीका, यूरोप और दक्षिण-पूर्व एशिया में आत्महत्या की दर विश्व के औसत से अधिक है।
  • वर्तमान में केवल 38 देशों में राष्ट्रीय आत्महत्या रोकथाम रणनीति है।

लिव लाइफ दिशा-निर्देश: 2030 तक वैश्विक आत्महत्या दर में एक-तिहाई कमी लाने के सतत विकास लक्ष्य को पूरा करने हेतु देशों को मदद करने के लिए WHO द्वारा नए 'लिव लाइफ' (LIVE LIFE) दिशा-निर्देश जारी किए गए।

  • ये दिशा-निर्देश हैं- आत्महत्या के साधनों तक पहुंच सीमित करना, आत्महत्या की जिम्मेदार रिपोर्टिंग पर मीडिया को शिक्षित करना, किशोरावस्था में सामाजिक-भावनात्मक जीवन कौशल को बढ़ावा देना तथा आत्महत्या वाले विचारों और व्यवहार से प्रभावितों की प्रारंभिक पहचान कर उनकी सहायता करना।