अब्‍दुल्‍ला शाहिद को 76वें संयुक्‍त राष्‍ट्र महासभा सत्र का अध्‍यक्ष चुना गया

  • 05 Jul 2021

7 जून, 2021 को मालदीव के विदेश मंत्री अब्दुल्ला शाहिद को 76वें संयुक्त राष्ट्र महासभा सत्र (2021-22) का अध्यक्ष चुना गया है। संयुक्त राष्ट्र महासभा का 76वां सत्र सितंबर 2021 में शुरू होगा।

  • 193 सदस्यों की महासभा में हुए चुनाव में कुल 191 मतों में से 143 शाहिद के पक्ष में गए, जबकि उनके प्रतिद्वंद्वी, अफगानिस्तान के पूर्व विदेश मंत्री जलमई रसूल को 48 मत मिले।
  • महासभा के अध्यक्ष का चुनाव प्रत्येक वर्ष गोपनीय मतदान से होता है। बारी-बारी से क्षेत्रीय प्रतिनिधित्व दिए जाने के स्थायी नियमों के अनुसार महासभा के 76वें सत्र के लिए अध्यक्ष का चुनाव एशिया-प्रशांत देशों के समूह से होना था।
  • शाहिद तुर्की के राजनयिक वोलकन बोजकिर का स्थान लेंगे।