इंडसइंड बैंक ने लॉन्च किया 'इंडसईजी क्रेडिट'

  • 06 Jul 2021

'इंडसइंड बैंक' (IndusInd Bank) ने 17 जून, 2021 को 'इंडसईजी क्रेडिट' (IndusEasy Credit) लॉन्च करने की घोषणा की।

  • यह एक व्यापक डिजिटल ऋण सुविधा प्लेटफॉर्म (Digital lending platform) है, जो ग्राहकों को उनके घरों पर आराम से उनकी वित्तीय आवश्यकताओं को पूरा करने में सक्षम बनाता है।
  • इसके साथ, मौजूदा और गैर-इंडसइंड बैंक ग्राहक पूरी तरह से पेपरलेस और डिजिटल तरीके से एक ही प्लेटफॉर्म पर तुरंत व्यक्तिगत ऋण या क्रेडिट कार्ड प्राप्त कर सकते हैं।
  • इंडसइंड बैंक लिमिटेड भारत में नई पीढ़ी के निजी क्षेत्र के बैंकों में से एक है। श्रीचंद पी हिंदुजा द्वारा 1994 में स्थापित इंडसइंड बैंक का मुख्यालय पुणे में स्थित है।