वाको इंडिया किकबॉक्सिंग फेडरेशन

  • 07 Jul 2021

2 जुलाई, 20 21को युवा कार्यक्रम और खेल मंत्रालय ने भारत में किकबॉक्सिंग खेल के प्रचार और विकास के लिए ‘वाको इंडिया किकबॉक्सिंग फेडरेशन’ (WAKO India Kickboxing Federation) को राष्ट्रीय खेल महासंघ के रूप में मान्यता प्रदान करने का निर्णय लिया है।

  • वाको इंडिया किकबॉक्सिंग फेडरेशन ‘वर्ल्ड एसोसिएशन ऑफ किकबॉक्सिंग ऑर्गनाइजेशन्स’-वाको (World Association of Kickboxing Organizations- WAKO) से संबद्ध है, जो कि किकबॉक्सिंग खेल के लिए अंतरराष्ट्रीय महासंघ है।
  • अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (IOC) के कार्यकारी बोर्ड ने 10 जून, 2021 को अपनी बैठक में वाको को खेल के ओलंपिक परिवार का पूर्ण रूप से मान्यता प्राप्त सदस्य बनने की सिफारिश को स्वीकृति दे दी है।
  • वाको 30 नवंबर, 2018 से IOC का अस्थायी रूप से मान्यता प्राप्त सदस्य है। वाको की पूर्ण मान्यता अंतिम रूप से जुलाई 2021 में टोक्यो में आईओसी सत्र के दौरान तय की जाएगी।