ओपन नेटवर्क फॉर डिजिटल कॉमर्स

  • 08 Jul 2021

जुलाई 2021 में वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय के अंतर्गत उद्योग संवर्धन एवं आंतरिक व्यापार विभाग (DPIIT) ने ‘ओपन नेटवर्क फॉर डिजिटल कॉमर्स’ (Open Network for Digital Commerce project- ONDC) पर एक परियोजना शुरू की है।

उद्देश्य: किसी विशिष्ट प्लेटफॉर्म पर स्वतंत्र, खुले विनिर्देशों और खुले नेटवर्क प्रोटोकॉल का उपयोग करते हुए, ओपन-सोर्स पद्धति पर विकसित खुले नेटवर्क को बढ़ावा देना।

महत्वपूर्ण तथ्य: ONDC का कार्यान्वयन एकीकृत भुगतान इंटरफेस (यूपीआई) की तर्ज पर किया जाएगा, जो ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म द्वारा किए गए विभिन्न परिचालन पहलुओं को समान स्तर पर ला सकता है।

  • ONDC में विक्रेताओं की ऑनबोर्डिंग, विक्रेता की खोज, मूल्य की खोज और उत्पाद सूचीकरण सहित कई परिचालन पहलुओं को ओपन सोर्स बनाया जा सकता है।
  • किसी एकल या विशिष्ट ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म से स्वतंत्र ओपन-सोर्स तकनीक पर आधारित नेटवर्क के माध्यम से ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म को एकीकृत करने की परियोजना को भारतीय गुणवत्ता परिषद को सौंपा गया है।
  • ONDC से पूरी मूल्य शृंखला को डिजिटाइज करने, परिचालन का मानकीकरण करने, आपूर्तिकर्ताओं के समावेशीकरण को बढ़ावा देने, लॉजिस्टिक्स में दक्षता हासिल करने और उपभोक्ताओं के लिए मूल्य में सुधार होने की उम्मीद है।
  • ONDC को डिजाइन करने और उसे अपनाने में तेजी लाने के लिए आवश्यक उपायों पर सरकार को सलाह देने के लिए एक सलाहकार परिषद का गठन किया गया है।
  • सलाहकार परिषद के सदस्यों में शामिल होंगे- 1- आर. एस. शर्मा, सीईओ, राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण, 2- नंदन एम. नीलेकणि, इंफोसिस के गैर-कार्यकारी अध्यक्ष, 3- आदिल जैनुलभाई, अध्यक्ष, क्यूसीआई एवं क्षमता निर्माण आयोग, 4- अंजलि बंसल, संस्थापक एवं अध्यक्ष, अवाना कैपिटल, 5- अरविंद गुप्ता, सह-संस्थापक एवं प्रमुख, डिजिटल इंडिया फाउंडेशन, 6- सुरेश सेठी, एमडी एवं सीईओ, एनएसडीएल, 7- प्रवीण खंडेलवाल, महासचिव, सीएआईटी, 8- कुमार राजगोपालन, सीईओ, रिटेलर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया, 9- दिलीप अस्बे, एमडी एवं सीईओ, एनपीसीआई।