‘निपुण’ भारत मिशन

  • 08 Jul 2021

शिक्षा मंत्रालय द्वारा 5 जुलाई, 2021 को बेहतर समझ और संख्यात्मक गणना कौशल के साथ पढ़ाई में प्रवीणता के लिए राष्ट्रीय पहल ‘निपुण’ (National Initiative for Proficiency in Reading with Understanding and Numeracy- NIPUN) भारत मिशन की शुरुआत की गई।

उद्देश्य: शिक्षा का एक ऐसा वातावरण तैयार करना, जिसमें बुनियादी साक्षरता और संख्या ज्ञान की नींव तैयार हो सके, जिससे प्रत्येक बच्चा 2026-27 तक ग्रेड 3 की पढ़ाई पूरी करने पर पढ़ाई, लिखाई और अंकगणित में जरूरी निपुणता हासिल कर सके।

महत्वपूर्ण तथ्य: निपुण भारत को स्कूल शिक्षा और साक्षरता विभाग द्वारा लागू किया जाएगा।

  • केंद्र द्वारा प्रायोजित ‘समग्र शिक्षा’ योजना के तहत सभी राज्यों और केंद्र-शासित प्रदेशों में राष्ट्रीय - राज्य - जिला - ब्लॉक - स्कूल स्तर पर एक पांच स्तरीय क्रियान्वन तंत्र स्थापित किया जाएगा।
  • तीन मौजूदा योजनाओं सर्व शिक्षा अभियान (SSA), राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान (RMSA) और शिक्षक शिक्षा (Teacher Education) को शामिल करते हुए 'समग्र शिक्षा' कार्यक्रम शुरू किया गया था। इस योजना का उद्देश्य स्कूली शिक्षा को पूर्व-विद्यालय से बारहवीं कक्षा तक समग्र रूप से सुनिश्चित करना है।