वैश्विक जल और जलवायु अनुकूलन केंद्र

  • 10 Jul 2021

भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) मद्रास ने 30 जून, 2021 को एक 'वैश्विक जल और जलवायु अनुकूलन केंद्र' (Global water and Climate Adaptation Centre) का शुभारंभ किया है।

उद्देश्य: जल सुरक्षा और बदलती जलवायु अनुकूलन की वैश्विक चुनौतियों से निपटना।

महत्वपूर्ण तथ्य: इस केंद्र का मुख्य हब आईआईटी मद्रास में होगा, जबकि सैटेलाइट हब (satellite hub) एशियाई प्रौद्योगिकी संस्थान, बैंकॉक में बनाया जा रहा है।

  • इस केंद्र की संरचना 'जर्मन एकेडमिक एक्सचेंज सर्विसेज' (DAAD) द्वारा तैयार की जा रही है और जर्मन इंस्टीटयूटस ऑफ टेक्निकल यूनिवर्सिटी ड्रेस्डन और 'आरडब्ल्यूटीएच- आचेन यूनिवर्सिटी' (RWTH Aachen University) के सहयोग से स्थापित किया जा रहा है।
  • इस केंद्र का नाम 'एबीसीडी' (आचेन-बैंकाक-चेन्नई-ड्रेस्डन) है।
  • केंद्र के तीन मूलभूत स्तंभ हैं - छात्रों और विशेषज्ञों के लिए समान शिक्षण गतिविधियाँ, पीएचडी परियोजनाओं के लिए संयुक्त अनुसंधान कार्य और उन्नत ज्ञान हस्तांतरण गतिविधियों का अनुकरण।
  • इस केंद्र का नेतृत्व आईआईटी मद्रास के महासागर इंजीनियरिंग विभाग के प्रो. एस ए सन्नासिराज द्वारा किया जा रहा है।