असम सृजित करेगा 'स्थानीय आस्था और संस्कृति विभाग'

  • 24 Jul 2021

असम मंत्रिमंडल ने जुलाई 2021 में “जनजातियों और स्वदेशी समुदायों के विश्वास, संस्कृति और परंपराओं" के संरक्षण और संवर्धन के लिए एक स्वतंत्र विभाग 'स्थानीय आस्था और संस्कृति विभाग' (department of indigenous faith and culture) सृजित करने का निर्णय लिया है।

  • असम में अपने अनूठे रीति-रिवाजों और धार्मिक मान्यताओं वाली कई जनजातियाँ हैं। इस नए विभाग के माध्यम से संस्थागत सहयोग से उनकी संस्कृति और आस्था को संरक्षित किया जाएगा।
  • असम में, बोडो और जेमे जैसे समुदाय 'बाथौ' (Bathou) और 'हेराका' (Heraka) जैसी स्थानीय आस्था और धर्म में विश्वास करते हैं।
  • पुरातत्व निदेशालय, संग्रहालय निदेशालय और ऐतिहासिक एवं पुरातन अध्ययन निदेशालय को प्रस्तावित स्थानीय आस्था और संस्कृति विभाग के तहत लाया जाएगा।
  • बजट में इस विभाग के लिए 100 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है।
  • ऐसा विभाग सृजित करने वाला असम पूर्वोत्तर का पहला राज्य नहीं है। अरुणाचल प्रदेश ने 2017 में 'स्थानीय आस्था और संस्कृति विभाग' का गठन किया था।